धमतरी : भारतीय अर्थव्यवस्था पर छात्राओं ने उकेरी रंगोली
धमतरी। शासकीय बीसीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में बुधवार को वाणिज्य परिषद ने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया।
शासकीय पीजी कालेज धमतरी में वाणिज्य परिषद की ओर से कोविड 19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव तथा जीएसटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता, ई कामर्स व कंपनी लोगो विषय पर रंगोली तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई व निबंध में अपने विचारों को लिखा।
इस आयोजन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने रंगोली, भाषण तथ्य रंगोली व अन्य माध्यमों से यह बताने का प्रयास किया कि कोरोना काल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा,
लेकिन जिस तरह का प्रभाव विश्व के अन्य देशों पर पड़ा उसकी तुलना में हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस का असर कम पड़ा। कोरोना वायरस के खात्मे के बाद धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होने लगी।
शासकीय पीजी कालेज धमतरी में वाणिज्य परिषद की ओर से कोविड 19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव तथा जीएसटी विषय पर निबंध प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना सभी ने अपनी अपने विचारों को खुलकर रखा। कार्यक्रम के निर्णायक प्रोफेसर पी चौधरी, प्रोफेसर अमित साहू, प्रोफेसर कामिनी सिन्हा थी।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमरसिंग साहू ने कहा कि, छात्र-छात्राओं की प्रतिभा काे एक मंच देने के लिए इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
कोरोना काल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ा। इसके बारे में सभी को जानकारी है। छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. श्रीदेवी चौबे, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमरसिंग साहू, प्रोफेसर निरंजन कुमार, प्रोफेसर भीखम साहू, प्रोफेसर कुशल चोपड़ा, प्रोफेसर भीषम साहू, प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये रहे परिणाम
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम गीतेंद्र कुमार एमकाम तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय हुलेश्वरी एमकाम तृतीय सेमेस्टर, तृतीय वंदना बीकाम तृतीय सेमेस्टर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम छाया देवांगन बीकाम द्वितीय,
द्वितीय योगेश्वर लहरे बीकाम प्रथम एवं तृतीय पायल सोनी बीबीकाम प्रथम रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नोविता देवांगन एमकाम तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय अंजली चौधरी एमकाम तृतीय सेमेस्टर, तथा तृतीय हेमा देवांगन एमकाम तृतीय सेमेस्टर रही।