धमतरी-सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता, पार्षदों ने खोला मोर्चा
धमतरी :- नगर पंचायत कुरुद के वार्ड क्रमांक 10 तहसील आफिस रोड के पास बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता की अनियमितता को लेकर विपक्षी पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है
और उन्होंने इसकी जांच की मांग की है। तहसील आफिस रोड में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीसी रोड में नियमों के तहत निर्माण नहीं किए जाने का आराेप लगाया है।
पार्षदों ने बुधवार को कहा है कि नगर में जितने भी सीसी रोड बने है सभी गुणवत्ताहीन है, कुछ सालों के भीतर सड़क स्वमेव खराब हो जाएगी।
पार्षदों ने कहा कि सड़क में अभी से धूल उड़ रही है। भारी वाहनों के चलने से गिट्टी उखड़ रही है जिससे हरपल गंभीर दुर्घटना आशंका बनी हुई है। पार्षदों ने कहा कि शासन के द्वारा तय किये गये मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं हो रहे हैं,
शासन के नियम के तहत सड़क बनाई जाए। वार्ड क्रमांक 10 की निचली बस्ती में पानी की समस्या को देखते हुए, पार्षद एवं वार्डवासियों ने पूर्व में आवेदन देकर सीएमओ से कहा कि नल पाइप लाईन विस्तार किया जाए।
सीएमओ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पाइप लाइन बिछाने का कार्य को अंजाम दिया गया। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते पाइपलाइन विस्तार में भी नियम को ताक में रखकर नहीं बनाया गया है।
निर्माण कार्य की जांच की जाए-नगर पंचायत कुरूद के नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ,पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव ने कहा कि ठेकेदार अधिक से अधिक पैसा बचाने के चक्कर में ऐसे निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे निर्माण कार्यों की जांच होनी चाहिए। विधायक प्रतिनिधि कुरुद कृष्णकांत साहू, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने भी ऐसे निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
होगी जांच
नपं कुरूद में बन रही सड़क की गुणवत्ता जांच के लिए भेजा गया है। जांच उपरांत कार्यवाही होगी।
दीपक कुमार खाड़े, सीएमओ, नपं कुरुद