Homeरायपुर-संभागधमतरीधमतरी : ग्रामीण सड़क की हालत जर्जर, गांधी मैदान के पास ग्रामीणों...

धमतरी : ग्रामीण सड़क की हालत जर्जर, गांधी मैदान के पास ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…..

धमतरी : ग्रामीण सड़क की हालत जर्जर, गांधी मैदान के पास ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

धमतरी। कोलियारी-खंरेगा-दोनर-जोरातराई सड़क की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। ग्रामीण जल्द से जल्द इस मार्ग के नवीनीकरण की मांग कर रहे हैं।

शासन द्वारा इस ओर उचित ध्यान ध्यान नहीं देने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक दिसंबर को गांधी मैदान के पास धरना देकर शासन प्रशासन को जमकर कोसा। शासन का ध्यान आकृष्ट करने धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया।

कोलियारी-खंरेगा-दोनर-जोरातराई सड़क जिसकी लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है। सड़क अपनी बदहाली का आंसू बहा रहा है। शासन- प्रशासन द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है।

पेच रिपेयरिंग के नाम से सिर्फ खानापूर्ति करते हुए बजट में दी गई राशि का वारा-न्यारा कर दिया जाता है। जनता त्रस्त है। उसके बाद भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही तथा बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए

सड़कों के कारण रोज दुर्घटनाएं आम बात हो गई है। सारी समस्याओं को लेकर ग्रामीण जन सड़क निर्माण संघर्ष समिति बनाकर पिछले लगभग दो माह से आंदोलनरत हैं।

प्रशासन को चेतावनी दिया गया था कि सड़क निर्माण की दिशा में प्रमाणित तथा सार्थक कार्रवाई की जाए। लेकिन कोई सार्थक परिणाम आते न देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और सैंकड़ों की संख्या में गांधी चौक के मैदान पर धरना प्रदर्शन कर

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री के नाम पर अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शासन प्रशासन तथा जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्षेत्र के इस बहुप्रतिक्षित तथा महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर आकृष्ट करा कर चेतावनी दी गई।

इसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। धरना स्थल पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हिरेन्द्र साहू ने कहा कि रेत खदानों से करोड़ों रुपये की रायल्टी के रूप में सरकार को राजस्व देने के बाद भी सड़क के लिए क्षेत्रवासी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं

जो दुर्भाग्य जनक है अब अपने अधिकार व हित के लिए हम सभी को आर पार की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरना ही एकमात्र रास्ता बचा हुआ है।

इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में दयाराम साहू, अवनेद्र साहू, ऋषभ देवांगन, रूपचंद साहू, रामखिलावन चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर,गोपाल साहू, संत रविकर साहेब, निरंजन साहू,

शेखन साहू, दौलत साहू, नरेश साहू, झुरा नवागांव से टिकाराम साहू, मिनेश साहू, पूर्व सरपंच फलेंद साहू, बारना से रूपचंद साहू, मिश्री पटेल, खिलावन प्रजापति,मोतीलाल ध्रुव, दिलीप अनिल साहू, ब्यास नारायण, साहू,हीरू सोनकर सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

राजधानी तक पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास के समक्ष दिया जाएगा धरना

संघर्ष समिति के सदस्य व व्रदेश साहू समाज के महामंत्री दयाराम साहू ने कहा कि राजस्व देने के बाद भी सड़क के लिए क्षेत्रवासी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं जो दुर्भाग्य जनक है।

यदि कोई ठोस पहल नहीं की गई आगामी समय में कलेक्ट्रेट कूच करते हुए जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी मांग की पूर्ति न होने पर राजधानी तक पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देने के लिए ग्रामीणजन बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: