Google search engine
Homeरायपुर-संभागधमतरीधमतरी : बेहतर मुनाफा के लिए करें दलहन- तिलहन की खेती :...

धमतरी : बेहतर मुनाफा के लिए करें दलहन- तिलहन की खेती : गुप्ता

धमतरी : बेहतर मुनाफा के लिए करें दलहन- तिलहन की खेती : गुप्ता

धमतरी। गोकुलपुर वार्ड में रवि फसल में दलहन तिलहन फसल को बढ़ावा देने कृषि विभाग ने 3 दिसंबर को शीतला मंदिर प्रांगण में बैठक लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया।

किसानों से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भाग्य गुप्ता ने कहा कि दलहन-तिलहन से कम खर्च में अधिक फायदा होता है। जमीन की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने जैविक व कंपोस्ट खाद का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए।

लगातार रसायनिक खाद से जमीन की उपजाऊ क्षमता कम हो रही है। जिसके कारण किसानों को भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है।अभी से सतर्क होते हुए

जैविक खेती को ज्यादा महत्त्व दें। शासन की किसानों को दी जानी वाली सब्सिडी को भी बताते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश साहू ने दलहन तिलहन के लिए शासन से बीज उपलब्ध कराने कहा जिसे सभी किसानों ने अपनी सहमति दी।

इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष भगवान सिंह यादव संतोष साहू, बाबूलाल साहू, दुजराम साहू, राजू साहू, मुखीराम साहू, लतखोर साहू राजेश ध्रुव, फागूराम साहू,

भेदुप्रसाद साहू, कमलेश ध्रुव, जनक साहू, खरेनंद साहू, राजकुमार नेताम, मनोज यदु, मदन ध्रुव, बिहारी साहू, अस्मत साहू, गोपाल साहू सहित कृषकगण उपस्थित रहे।

पराली जलाने से मर जाते हैं खेतो में मौजूद मित्र कीट

किसानों को फसल कटाई के बाद पराली को नहीं जलाने की सलाह देते हुए बताया कि पराली जलाने से खेतो में मौजूद मित्र कीट मर जाते हैं,

जो फसलों में होने वाले कीड़े को नष्ट करते हैं। जिसके कारण कई बीमारी होती है। खेतों में धान कटाई के बाद पराली न जलाकर कर पैरा को गोठान में दान कर दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments