Homeरायपुर-संभागधमतरीधमतरी : राजस्व वसूली के लिए पांच से लगेगा नगर निगम का...

धमतरी : राजस्व वसूली के लिए पांच से लगेगा नगर निगम का शिविर…..

धमतरी : राजस्व वसूली के लिए पांच से लगेगा नगर निगम का शिविर

धमतरी। नगर निगम धमतरी राजस्व वसूली के लिए पांच दिसंबर से वार्डों में शिविर लगाकर अभियान चलाएगा। प्रथम चरण में 22 वार्डो में शिविर लगाया जाएगा। हर वार्ड में दो दिन तक शिविर लगेगा।

नगर निगम धमतरी के आयुक्त विनय कुमार ने राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ राजस्व टीम को वार्डवार शिविर आयोजित कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया है।

नगर निगम के राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुई है, वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संपत्ति कर, समेतिक कर, जल कर,शिक्षा उपकर, दुकान किराया एवं अन्य राजस्व करों की बकाया एवं वसूली हेतु

पांच दिसंबर से 29 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित स्थानों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर वार्ड में दो दिन तक शिविर लगेगा।

पांच व छह दिसंबर को रिसाई पारा पूर्व वार्ड के गायत्री मंदिर परिसर एवं बांसपारा वार्ड के सामुदायिक भवन में, सात व आठ दिसंबर को नयापारा वार्ड के सामुदायिक भवन एवं मराठा पारा वार्ड के दाजी मराठी स्कूल के पास, नौ व 10 दिसंबर को साल्हेवार पारा के जयस्तंभ सामुदायिक भवन एवं ब्राह्मण पारा वार्ड के श्रीवास्तव चौक मंच में शिविर लगेगा।

12 व 13 दिसंबर को महंत घासीदास वार्ड के बनिया तालाब पार एवं लाल बगीचा वार्ड के हनुमान मंदिर चौक मे, 14 व 15 दिसंबर को सुभाष नगर वार्ड के आंगनबाड़ी एवं नवागांव वार्ड के उमंग चौक में ,

16 व 17 दिसंबर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के फायरब्रिगेड आफिस एवं जोधसपुर वार्ड के साहू पारा में शिविर आयोजित है।

19 व 20 दिसंबर को कोष्टापारा वार्ड के भगत चौक एवं डाकबंगला वार्ड में कला मंच भवन मे, 21 व 22 दिसंबर को दानीटोला वार्ड के भक्तिन गुड़ी चौक एवं रामपुर वार्ड के सत्संग भवन , 23 व 24 दिसम्बर को महात्मा गांधी वार्ड के सोनकर समाज भवन एवं रामसागर पारा वार्ड के गौरव पथ सुलभ शौचालय के पास में,

26 व 27 दिसंबर को टिकरापारा वार्ड के शिशु मंदिर आंगनबाड़ी एवं बनियापारा वार्ड के दुर्गा चौक तथा 28 व 29 दिसम्बर को रिसाइपारा पश्चिम वार्ड के नगर पालिक निगम स्कूल भवन एवं मोटर स्टैंड वार्ड के आदर्श महिला बाल समाज भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: