तीन सप्ताह बाद बाद भी सचिवों ने नए स्थान में नहीं दी ज्वाइनिंग
धमतरी। प्रशासनिक कसावट के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय -समय पर आमूल-चूल परिवर्तन किए जात हैं। इसी क्रम में धमतरी जनपद पंचायत में कई पंचायत सचिवों का तबादला किया गया हैं।
सप्ताहभर बीतने के बाद ग्राम पंचायतों के सचिवों को अन्यत्र भी एक भी सचिव ने नई जगह में तबादला भी कर दिया। इनमें से किसी ने भी ज्वाइनिंग नहीं दी। कर्मचारी सीईओ के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।
प्रशासनिक कसावट लाने के लिए धमतरी सीईओ दीपक ठाकुर ने पांच ग्राम पंचायतों के सचिवों को अन्यत्र तबादला भी कर दिया। इनमें से कुछ सचिवों की कार्यप्रणाली को लेकर सीईओ ने सचिवों को अपने नए जगह में जाकर ज्वाइनिंग देकर पालन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया हैं।
इस आदेश को 20 दिन से ज्यादा हो रहा है, लेकिन एक भी ग्राम सचिव ने अपने नए जगह में ज्वाइनिंग नहीं दी है। सभी सचिव किसी न किसी कारण से तबादला रुकवाने की जुगत में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार जिन ग्राम पंचायत के सचिवों का तबादला हुआ हैं, उनमें ग्राम पंचायत भटगांव के जनपद सचिव दीधिची अग्रवाल को ग्राम पंचायत खपरी तबादला किया गया है।
इसी तरह खपरी के सचिव हरशिचन्द्र चन्द्राकर को ग्राम झिरिया भेजा गया है। झिरिया के सचिव अशोक साहू को ग्राम भटगांव और गुजरा के सचिव श्यामलाल विश्वकर्मा को अछोटा तथा अछोटा के ग्राम सचिव निशा देवांगन को ग्राम पंचायत लीलर भेजा गया है।
ज्वाइंनिग नहीं करने से काम प्रभावित हो रहा है। तबादला सूची निकलने के बाद से संबंधित ग्राम पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो रहा हैं। सप्ताहभर से आम जनता अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए पंचायत का चक्कर काट रहे हैं।
कायदे से तबादला सूची जारी होने के बाद पंचायत सचिवों को रिलीव होकर अपने नए जगह में ज्वाइनिंग देकर काम शुरू कर देना था। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
फिर से जारी करेंगे निर्देश
धमतरी जनपद सीईओ दीपक ठाकुर प्रशासनिक दृष्टिकोण से कुछ ग्राम सचिवों का तबादला किया गया है। इन्हें तत्काल रिलीव होकर नए जगह में ज्वाइनिंग कर पालन प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है। मामले में संज्ञान लेकर फिर से निर्देश जारी करेंगे।