Homeरायपुर-संभागधमतरीधमतरी : गरीबों के लिए मसीहा थे डा बाबासाहेब आंबेडकर.....

धमतरी : गरीबों के लिए मसीहा थे डा बाबासाहेब आंबेडकर…..

धमतरी : गरीबों के लिए मसीहा थे डा बाबासाहेब आंबेडकर

धमतरी। बहुजन समाज पार्टी धमतरी व्दारा शहर के अंबेडकर चौक में छह दिसंबर को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि बाबा साहब आंबेडकर के योगदान के वजह से बहुजन समाज को लोग मान सम्मान से जीवन जी रहे हैं।

बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे कांग्रेस भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को दोनों सरकारों ने भारत रत्न से नहीं नवाजा गया है आज कांग्रेस पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर नौटंकीबाज कर रही है।

आरपी संभाकर ने कहा कि भारतीय संविधान में जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी उसकी हिस्सेदारी की बात की गई है आज अनुसूचित जाति का आरक्षण कटौती करके कांग्रेस अपनी पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है।

कांग्रेस पार्टी पिछड़े वर्गों की आरक्षण देने की बात करती हैं और उनकी पार्टी के लोग हाईकोर्ट में स्टे लगाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लालचंद पटेल,

कल्याण सिंह निर्मलकर, महासचिव अशोक मेश्राम जितेंद्र पटेल,केकचंद बघेल कोषाध्यक्ष, राधेश्याम निषाद जिला सचिव, ममता टंडन कोषाध्यक्ष विधानसभा,प्रेमलाल कुर्रे, रामनाथ अंसारी विधानसभा अध्यक्ष,मोहन मिरी, रुपेन्द्र साहु उपाध्यक्ष, ईश्वरीय यादव गुलमत साहू प्रमिला धुव्र, बलदेव कोसरे,

रेवती साहू शहर उपाध्यक्ष, हन्नु ताड़ी,रम्हीन कंवर,सुरजा बाई साहू, लक्ष्मीण साहू, कुंती कंवर,शेख लाल गहेरवार मौजूद थे।अंबेडकर चौक में डा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

स्वतंत्रता के बाद भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर छह दिसंबर को दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी एवं महापौर विजय देवांगन सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने धमतरी के अंबेडकर चौक स्थित डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए

श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि देश की एकता को मजबूती प्रदान करने वाला सामाजिक समानता के प्रणेता के रूप में भारत के संविधान के निर्माण में उनकी प्रमुख भूमिका रही। वह संविधान विशेषज्ञ थे।

अनेक देशों के संविधानों का अध्ययन उन्होंने किया था। भारतीय संविधान का मुख्य निर्माता उन्हीं को माना जाता है। उन्होंने दर्शन, इतिहास, राजनीति, आर्थिक विकास आदि अनेक समस्याओं पर विचार किया, जिनका सारी देश की जनता से है। बाबा साहब का देश के लिए किया गया योगदान अतुलनीय है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा।

महापौर विजय देवांगन ने कहा कि डा भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमा बाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था।

उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है।

वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा ने कहा कि डा अंबेडकर का लक्ष्य था सामाजिक असमानता दूर कर दलितों के मानवाधिकार की प्रतिष्ठा करना।

इस अवसर पर जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर,

जिला कांग्रेस कमेटी सचिव कुशल देवांगन, रामनाथ यादव, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष बंगानी, प्रीतम सिन्हा, गजानंद रजक सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: