Google search engine
Homeरायपुर-संभागधमतरीधमतरी : दिव्यांगों को अतिथियों ने बांटे पुरस्कार, पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौसला.....

धमतरी : दिव्यांगों को अतिथियों ने बांटे पुरस्कार, पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौसला…..

धमतरी : दिव्यांगों को अतिथियों ने बांटे पुरस्कार, पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौसला…..

धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर नगर निगम के सामुदायिक भवन में छह दिसंबर को जिला समाज कल्याण विभाग धमतरी के तत्वावधान में खेल,

कला एवं सांस्कृतिक उत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में जिलेभर से पहुंचे दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।

अतिथियों ने विभाग के इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में जिलेभर के विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व उनके सहयोगी शामिल हुए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने की। तत्पश्चात शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। दृष्टिबाधित शिक्षक ओमन सिन्हा व समूह ने राज्यगीत की प्रस्तुति दी। वहीं जिलेभर से पहुंचे

दिव्यांग बालक-बालिकओं ने कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने जमकर तालियां बटोरी।

समारोह के मुख्य अतिथि दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ने की।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, जिला पंचायत सदस्य व सभापति तारिणी चंद्राकर, सूर्यप्रभा चेटियार समेत अन्य उपस्थित थे।

अतिथियों का अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने विभिन्न खेलों में बेहतर स्थान बनाने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण किया। साथ ही विभाग की ओर से अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि दिव्यांगता को भूलकर दिव्यांग बालक-बालिका सामान्य जिंदगी जिये। समाज में उन्हें सामान्य लोगों की तरह जीने का अधिकार है।

कभी भी स्वयं को कमजोर न समझे। अपने हुनर को सामने लाए। जीवन में निरंतर आगे बढ़े। आज कई दिव्यांग व्यक्ति कड़ी मेहनत कर देश व प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन है। मेहनत व लगन के सामने कभी भी दिव्यांगता बाधा नहीं आता, जीवन में सफलता निश्चित मिलती है।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उच्चाधिकारी शरदचंद तिवारी, उपसंचालक अखिलेश्वर तिवारी, अधीक्षक उमा देवांगन, सरिता दोशी, सविता मानिकपुरी, तोष कुमार जायसवाल,

टी नेताम, बसंत साहू, सुचिता लोढें, दुर्गा यादव, अनुराधा गुरूपंचायन, मिथलेश चोपड़ा, निकिता तिवारी समेत समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी व दिव्यांग बालक-बालिका समेत लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अधीक्षिका उमा देवांगन ने की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments