धमतरी : किसी व्यक्ति की जिंदगी, आजादी, बराबरी और सम्मान की सुरक्षा ही मानव अधिकार
रेडक्राॅस ने मनाया मानव अधिकार दिवस
धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर शनिवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा धमतरी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रेडक्राॅस काउंसलर अवध राम साहू ने मानव अधिकार दिवस मनाने के संबंध में बताया कि किसी व्यक्ति की जिंदगी, आजादी, बराबरी और सम्मान की सुरक्षा ही मानव अधिकार है।
इन्हीं अधिकारों की सुरक्षा व स्वायत्तता को बनाए रखने, आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने, विभिन्न नारों के साथ मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर रेडक्राॅस वालिंटियर झरना लक्ष्मी ललिता जिज्ञासा पायल सुमिता लुसि तानिया, शीतल, वंदना, वेदिका, रामकरण, विक्रम,शैलेंद्र कुमार, शाहिद खान, लता, मधुबाला, पूजा, प्रतीक्षा एवं अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।