Homeरायपुर-संभागधमतरीधमतरी : पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जलाया, आरोपित पति गिरफ्तार......

धमतरी : पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जलाया, आरोपित पति गिरफ्तार……

धमतरी : पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जलाया, आरोपित पति गिरफ्तार

धमतरी। शराब पीने से पत्नी के मना करने पर पति उसकी जान लेने पर उतारू हो गया। पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई उपरांत रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ माह पूर्व मीना की शादी भानू ढीमर से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई। सात दिसंबर को बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड़ निवासी भानु ढीमर पुत्र घुनारू ढीमर को उसकी मीना ढीमर शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से डंडे पीटा। इसके बाद पत्नी के शरीर पर आरोपित भानु ढीमर ने मिट्टी तेल डाल दिया। आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया।

मीना के शरीर का अधिकांश हिस्सा जल गया है। जलने के बाद वह तीन-चार दिन तक घर पर बिस्तर में घायल स्थिति में पड़ी रही। उसके पति ने उपचार नहीं कराया। गांव के किसी व्यक्ति ने मीना ढीमर के पिता ग्राम देवरी थाना भखारा निवासी मनीराम ढीमर घटना की जानकारी दी। तब वे बेटी के घर पहुंचे।

उपचार के लिए बेटी को कुरूद अस्पताल ले गए। वहां के डाक्टर ने गंभीर रूप से जलने की बात कहते हुए रायपुर रिफर कर दिया। बेटी को उपचार के लिए काड़ला अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया है।

10 दिसंबर को बिरेझर पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। तब पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

चौकी प्रभारी ने आरोपित भानु ढीमर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। कार्रवाई में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह ठाकुर ,सउनि जगदीश सोनवानी, आरक्षक जितेंद्र चंद्राकर ,संतोष ध्रुव का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: