Homeरायपुर-संभागमहासमुंदमोटर सायकल मे अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरप्तार.....

मोटर सायकल मे अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरप्तार…..

मोटर सायकल मे अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरप्तार

थाना बसना पुलिस की कार्यवाही

गिरप्तार आरोपी – दिलीप कोसरिया पिता झनकराम कोसरिया उम्र 28 साल सा0 बेहराभाठा थाना बसना हाल बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0

जप्त मशरूका – 09 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक कुमार केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद नेताम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है

कि दिनांक 08.11.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि तोषगांव धान मंडी के पास तोषगांव पझरापाली रोड पर एक व्यक्ति मोटर सायकल मे अवैध रूप देशी महुआ शराब परिवहन कर रहा है

कि सूचना पर टीम तैयार कर ग्राम तोषगांव से बेल्डीहपठार मार्ग पहुंचकर इंतजार किये कुछ समय बाद एक व्यक्ति मोटर सायकल में आते हुऐ दिखा जो मुखबीर के बताऐ हुलिया के अनुसार था

जिसे रोककर पुछताछ किया गया जिस पर अपना नाम दिलीप कोसरिया पिता झनकराम कोसरिया उम्र 28 साल सा0 बेहराभाठा हाल बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया व उसके मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर क्रमांक CG 06 GR 3438 की तलाशी लिये

जिससे मोटर सायकल के डिक्की में एक सफेद कलर के प्लास्टिक का थैला के अंदर रखे दो पीला कलर के 05, 05 लीटर वाले प्लास्टिक जरकिन में करीबन 09 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये, रखे मिला जिसे जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम, प्र0आर संतोष यादव, आरक्षक हरिश साहू द्वारा की गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: