Homeरायपुर-संभागरायपुरछत्तीसगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी...

छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी टोली से जताया जान का खतरा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राज्यपाल और DGP को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी टोली से जताया जान का खतरा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राज्यपाल और DGP को लिखा पत्र

दिल्ली / रायपुर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी टोली से जान का खतरा जताया है। नामदेव ने केंद्रीय गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल,

चीफ सेकेट्री, DGP, PMO और CJI को लिखे एक पत्र में प्रदेश में सच्चाई जाहिर करने वाले पत्रकारों को प्रताड़ित किये जाने की घटनाओ का उल्लेख किया है।

उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनकी करीबी उपसचिव सौम्या चौरसिया, ख़ुफ़िया प्रमुख आनंद छाबड़ा, IAS अनिल टुटेजा और ASP अभिषेक माहेश्वरी से खतरा जताया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि ये सभी एक राय होकर उनके खिलाफ साजिश कर रहे है। उन्होंने बताया कि नान घोटाला उजागर करने के दौरान से ही कई अफसर उनसे वैमनस्य पाले हुए है।

गौरतलब है कि राज्य में सरकारी संरक्षण में वसूले जा रहे 25 रूपए टन अवैध वसूली के भ्रष्टाचार को भी सुनील नामदेव ने ही सबसे पहले उजागर किया था। इसके बाद उनके खिलाफ एक के बाद एक चार फर्जी मुक़दमे लादे गए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में अदालत में विचाराधीन इन प्रकरणों की असलियत सौंपे जाने के बाद गवाही देने के लिए पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं हो रहे है।

वो अब फर्जी प्रकरणों से पल्ला झाड़ कर नए फर्जी प्रक्ररण दर्ज करने की साजिश में जुट गए है। उन्होंने कहा कि राज्य में IT – ED के छापों से मुख्यमंत्री का कुनबा बेनकाब हो गया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी SS फंड के दुरुप्रयोग के मामलो से बचने के लिए ख़ुफ़िया प्रमुख आनंद छाबड़ा झूठे और अनर्गल तथ्यों से CM को अवगत करा रहे है। ताकि मुख्यमंत्री और सरकार पत्रकारों की खबरों और असलियत से दिग्भ्रमित होकर नौकरशाही के शिकंजे में रहे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में अदालत में विचाराधीन इन प्रकरणों की असलियत सौंपे जाने के बाद गवाही देने के लिए पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं हो रहे है।

वो अब फर्जी प्रकरणों से पल्ला झाड़ कर नए फर्जी प्रक्ररण दर्ज करने की साजिश में जुट गए है। उन्होंने कहा कि राज्य में IT – ED के छापों से मुख्यमंत्री का कुनबा बेनकाब हो गया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी SS फंड के दुरुप्रयोग के मामलो से बचने के लिए ख़ुफ़िया प्रमुख आनंद छाबड़ा झूठे और अनर्गल तथ्यों से CM को अवगत करा रहे है। ताकि मुख्यमंत्री और सरकार पत्रकारों की खबरों और असलियत से दिग्भ्रमित होकर नौकरशाही के शिकंजे में रहे।

उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि सच की आवाज दबाने के लिए उन पर मुख्यमंत्री बघेल और उनके अफसर हमले की साजिश कर रहे है। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना की जवाबदारी के लिए मुख्यमंत्री समेत उपरोक्त पांचो अफसरों को जिम्मेदार ठहराए जाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: