Children’s Day Message: एक पल खुद के लिए निकालकर चलिए बचपन को जीते हैं…
रायपुर। दुनिया का सबसे अ’छा दिन. दुनिया का सबसे अ’छा समय. दुनिया का सबसे हसीन पल. सिर्फ बचपन में ही मिलता है. सभी ब’चों के लिए बाल दिवस बहुत खास होता है.
हर वर्ष 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बाल दिवस मनाया जाता है. ये दिन 1964 से ही हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और कई अन्य संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इन्हीं सब में हमें भी अपने बचपन के दिन याद आ जाते हैं
और याद आते हैं बचपन के दोस्त… जो इस भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल और कॅरियर, परिवार की जिम्मेदारियों में दूर होते गए. लेकिन उन दोस्तों की यादें और उनके साथ स्कूल में की बस्ती-धमाल आज भी जहन में है.
इस वर्ष फिर अपने बचपन को याद करते हैं और बाल दिवस के मौके पर अपने दोस्तों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. एक पल खुद के लिए निकालकर चलिए बचपन को जीते हैं.
- बचपन है ऐसा खजाना, आता है ना जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना, कूदना और खाना,
मौज-मस्ती में बलखाना…
बाल दिवस की शुभकामनाएं… - रोने की वजह ना दी, ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं… - बालपन है खुशियों का खजाना,
जो कभी फिर लौट के न आना,
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना,
वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती,
यारों के संग पूरे दिन बलखाना,
हैप्पी चिल्ड्रन-डे… - याद आता है वो बीता बचपन,
जब खुशियां छोटी होती थी,
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना,
तारे तोडऩे जितनी ख़ुशी देता था,
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं… - जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं… - बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
मां की कहानी थी और परियों का फसाना था,
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं… - ना सुबह की खबर,
ना शाम का ठिकाना,
थक हार कर स्कूल से घर आना,
खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना,
हैप्पी चिल्ड्रन-डे…