रायपुर : संत महात्माओं के संदेश हमें प्रकाश से उदयमान सदमार्ग प्रशस्त करते हैं : कौशिक
रायपुर। राजधानी रायपुर दाही-हांडी मैदान गुढ़ियारी में चल रहे पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में धरमलाल कौशिक शामिल हुए। इस मंगल अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
एवं कथा रसामृत का श्रवण किया। प्रदेश में उनकी उपस्थिति के लिए करबद्ध प्रणाम कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा
कि हमारे देश एवं प्रदेश में जब-जब अत्याचार बढ़ा तब-तब संत महात्माओं ने अपने प्रकाश से उदयमान सदमार्ग से किसी न किसी रूप में स्पष्ट मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के वेद-पुराण के वाचन एवं धार्मिक आयोजनों से सदभाव का वातावरण निर्मित होता है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित हुए।