RAIPUR CRIME : मामूली विवाद पर देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले कि जानकारी देते हुए सीएसपी विधानसभा उदयन बेहार ने बताया कि 19 वर्षीय मृतक विक्की कुर्रे से देर रात ग्राम दोन्देकला में उसके रिश्तेदार अंजीत पाल का विवाद हुआ.
जहां विक्की के लकड़ी के बत्ते से वार करने के दौरान अंजीत पाल ने उसके सीने में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची डायल 112 की टीम ने घायल विक्की को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल रवाना किया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल आरोपी अंजीत पाल को गिरफ़्तार कर मामले की पूछताछ की जा रही है। मृतक मूलतः नयापारा राजिम का निवासी था जो पिछले 6 माह से आरोपी के घर में निवासरत था। आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है।