RAIPUR में बवाल : रैपर King के कार्यक्रम में जमकर हंगामा, नाराज फैंस ने फेंकी बॉटल और कुर्सियां…रोकना पड़ा Live Show
रायपुर। Raipur : मशहूर रैपर किंग King Live Show Raipur रविवार की रात राजधानी रायपुर पहुंचे थे। रायपुर के गौरव गार्डन में किंग लाइव शो कर रहे थे।
इसी दौरान दर्शकों के भीड़ ने किंग King पर प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां फेंक दी जिसके बाद रैपर भड़क गए। बताया जा रहा है
कि रैपर किंग के देर से आने से दर्शक नाराज हो गए। और फैंस की भीड़ ने रैपर पर प्लास्टिक की बोतलें और कुर्सियाँ फेंकीं। इसके चलते लाइव शो कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।