Google search engine
Homeरायपुर-संभागरायपुररायपुर : 12 बकायादारों के घरों का बिजली कलेक्शन कटा....

रायपुर : 12 बकायादारों के घरों का बिजली कलेक्शन कटा….

रायपुर। रायपुर – नगर निगम के जोन क्रमांक 9 के राजस्व एवं नगर निवेश की टीम ने सड्डू खालबाड़ा स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में अभियान चलाकर 12 बकायादारों के द्वारा किराये पर दिये गये 12 घरों में निर्धारित एकमुश्त राशि की वसूली की।

बकाया अदा नहीं करने वाले 12 बकायादारों के घरों के बिजली कलेक्शन तत्काल काट मीटर को उखाड़कर जब्त किया। सभी अगले दो दिन के भीतर निर्धारित एकमुश्त बकाया अदा करने निर्देश दिये गये‌।

निगम जोन 9 के राजस्व एवं नगर निवेश विभाग की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 203 लभाण्डी में निर्मित मकानों में से 2 मकानों में अवैध कब्जा हटाने अभियान चलाया। कब्जाधारी परिवार ने कब्जा स्वतः हटाने तीन दिन का समय माँगा,

जो जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर सम्बंधित कब्जाधारियों को स्थल पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी विजय शर्मा, सहायक अभियन्ता प्रवीण साहू, उप अभियन्ता अबरार खान, कुन्दन साहू की उपस्थिति में यह कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments