राजभवन सचिवालय में ऑनलाइन संविधान की प्रस्तावना का वाचन
रायपुर। संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को राजभवन सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने ऑनलाइन संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना के ऑनलाईन वाचन की व्यवस्था की गई है।
राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो के निर्देशानुसार उप सचिव दीपक अग्रवाल, नियंत्रक हरवंश मिरी सहित सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।