छत्तीसगढ़ : गृह विभाग ने किया 25 निरीक्षक और कंपनी कमांडर का प्रमोशन
रायपुर। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर गृह विभाग ने मंगलवार को अफसरों की पदोन्नति का आदेश जारी किया है।राज्य के गृह विभाग ने 25 निरीक्षक और कंपनी कमांडर का प्रमोशन किया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस में निरीक्षक और कंपनी कमांडर स्तर के 25 अफसरों को पदोन्नति दी गई है। इनमें से राज्य पुलिस में तैनात 17 निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक-डीएसपी बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 8 कंपनी कमांडरों को पदोन्नत कर सहायक सेनानी की रैंक दी गई है।
इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक 16 नवम्बर को आयोजित हुई थी।