Homeरायपुर-संभागरायपुरजोगी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बनाएंगे छत्तीसगढ़ियों को लखपति व...

जोगी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बनाएंगे छत्तीसगढ़ियों को लखपति व करोड़पति : अमित

जोगी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बनाएंगे छत्तीसगढ़ियों को लखपति व करोड़पति : अमित

रायपुर। जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की जोगी जन अधिकार पदयात्रा गुरुवार को अकलतरा विधानसभा पहुंची, जहां बलौदा में अमित जोगी का भव्य स्वागत किया गया।

जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 26 नवंबर 2022 से मस्तूरी विधानसभा के मल्हार से जोगी जन अधिकार पद यात्रा का शुभारंभ किया है, जिसमें लगातार लोग जुड़ते जा रहे हैं और पदयात्रा में शामिल होकर आगे बढ़ते जा रहे है।

अमित जोगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धान का समर्थन मूल्य क्या होगा ? यह दिल्ली में बैठकर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी तय नहीं करेंगे,

बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता करेगी। छत्तीसगढ़ की किस्मत दिल्ली में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की धरती में छत्तीसगढ़ के लोग लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता अजीत जोगी मरे नहीं हैं बल्कि छत्तीसगढ़ के एक एक व्यक्ति के दिल में अभी भी जिंदा हैं, उनके अधूरे सपने को मैं पूरा करूंगा। हमारे बिना अगली सरकार नहीं बनेगी, जोगी हूं जान चली जाएगी पर जुबां नहीं जाएगी।

हमारी सरकार बनने पर हर छत्तीसगढ़िया को लखपति और करोड़पति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बदलाव के नाम पर कांग्रेस सरकार बनाई थी पर अब बदले की राजनीति कर रही है।

मेरी धर्मपत्नी डॉ. ऋचा जोगी के खिलाफ झूठा एफआईआर किया गया, जिसका बदला अकलतरा और छत्तीसगढ़ की जनता लेगी। ऋचा जोगी अगला निशान जोगी का निशान हल चलाता किसान के चुनाव चिन्ह से लडेगी।

अकलतरा की जनता ने प्यार और स्नेह दिया उसका जोगी परिवार जीवन पर ऋणी रहेगा। इस अवसर पर डॉ. ऋचा जोगी ने भी सभा को सम्बोधित किया। आज कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हाेकर पदयात्रा में अमित जोगी के साथ चले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments