Google search engine
Homeरायपुर-संभागरायपुरछत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार गिरी ,पति -पत्नी की...

छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार गिरी ,पति -पत्नी की मौत,युवती गंभीर रूप से घायल…..

छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार गिरी ,पति -पत्नी की मौत,युवती गंभीर रूप से घायल

रायपुर : कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज पर बीती देर रात निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार के नीचे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई एवं एक युवती घायल हो गई।पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

रात में बाइक सवार ब्रिज की गलत दिशा वाली सड़क में चढ़ गए। अचानक 48 नंबर पिलर के बाद ब्रिज खत्म हो गया और बाइक चालक सीधे नीचे जा गिरे।

निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार गिरी ,पति -पत्नी की मौत,युवती गंभीर रूप से घायल

बाइक चालक 48 नंबर पिलर में ही अटक गया। वहीं उसकी पत्नी और बेटी नीचे जा गिरे। बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी की हालत गंभीर है। कार का एयर बैग खुल जाने से कारचालक बच गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज की एक तरफ की सड़क हल्के वाहन के लिए खुला है और दूसरी तरफ कार्य जारी है।

निर्माण कंपनी ने लापरवाही बरती है और इस मामले में किसी तरह की कोई स्पष्ट सूचना नहीं लगाया है ,जिससे रात में गुजरने वाले लोगों को जानकारी हो सके।

ब्रिज के दूसरे साइड वाली रोड में वाहन नहीं जाने के लिए अवरोधक नहीं लगाए हैं। बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी की हालत गंभीर है। कार का एयर बैग खुल जाने से चालक सुरक्षित है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments