Homeरायपुर-संभागरायपुररायपुर : गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के लिए शांतिकुंज से शक्ति...

रायपुर : गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के लिए शांतिकुंज से शक्ति कलश रायपुर पहुंचा

रायपुर : गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के लिए शांतिकुंज से शक्ति कलश रायपुर पहुंचा

रायपुर । गायत्री परिवार रायुपर द्वारा 23 से 26 दिसम्बर तक ओम सोसायटी सुंदर नगर रायपुर में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण की तैयारी तेज हो गई है।

इस हेतु गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख शैलबाला पांड्या एवं डॉ. प्रणव पांड्या द्वारा भेजा गया

पवित्र शक्ति कलश रविवार को समता कॉलोनी स्थित गायत्री शक्ति पीठ से कुशालपुर प्रज्ञा पीठ पहुंचा। जहां सैकड़ों परिजनों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के बाद कलश को प्रज्ञा पीठ में रखा गया है।

कार्यक्रम की संयोजक उर्मिला नेताम ने बताया कि 23 से 26 दिसम्बर में होने वाले नव चेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा में ऊर्जा के संचार और शक्ति पाने के लिए यह कलश यज्ञ स्थल में स्थापित होगा।

इस यज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए ऋषिपुत्रो के द्वारा सभी संस्कार भी करवाये जाएंगे, जो निःशुल्क रहेगा। जो भी व्यक्ति दीक्षा, नामकरण, पुंसवन, करणक्षेदन, विद्यारम्भ, यज्ञोपवीत, मुंडन आदि संस्कार करवाना चाहते हैं वो कुशालपुर स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में अपना पंजीयन पूर्व से ही करवा लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: