Homeरायपुर-संभागरायपुरराष्ट्रपति मुर्मू से राज्यपाल उइके ने की मुलाकात, आरक्षण बिल पर की...

राष्ट्रपति मुर्मू से राज्यपाल उइके ने की मुलाकात, आरक्षण बिल पर की चर्चा, CM बघेल ने कहा – राज्यपाल विधेयक पर हस्ताक्षर कर नौंवी अनुसूची में शामिल करने भेजें

राष्ट्रपति मुर्मू से राज्यपाल उइके ने की मुलाकात, आरक्षण बिल पर की चर्चा, CM बघेल ने कहा – राज्यपाल विधेयक पर हस्ताक्षर कर नौंवी अनुसूची में शामिल करने भेजें

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आरक्षण संशोधन बिल विधेयक पर भी चर्चा की.

इस मुलाकात को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, राज्यपाल गई हैं तो उन्हें कहना चाहिए कि नौवीं अनुसूची में भी विधेयक को शामिल करें. क्योंकि वे हमारी संवैधानिक प्रमुख हैं इसलिए उनकी जिम्मेदारी भी अधिक है.

सीएम बघेल ने कहा कि राज्यपाल यहां आकर विधेयक पर दस्तखत कर नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रपति को भेजें. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि राज्यपाल छत्तीसगढ़ के हित में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के हित में राष्ट्रपति को कन्विंस करके आएंगी.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की. इस दौरान उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना. राष्ट्रपति मुर्मु को राज्यपाल उइके ने प्रदेश के विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.

12 जनवरी 2023 को प्रदेश के प्रतिष्ठित शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के स्थापना के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हीरक जयंती समारोह और एमिटी विश्वविद्यालय रायपुर के दीक्षांत समारोह के लिए निमंत्रण दिया.

साथ ही आदिवासी शिव संस्कृति समिति जिला-नर्मदापुरम द्वारा 12 से 18 फरवरी 2023 को आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया. राष्ट्रपति ने अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अनुरूप यथासंभव आने की बात कही.

राज्यपाल उइके ने उन्हें राजभवन की त्रैमासिक पत्रिका एक आशा की प्रति भी भेंट की और राजभवन सचिवालय की नवाचार संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मु का शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिवादन किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments