Homeरायपुर-संभागरायपुरCG पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय गिरोह : नौकरी दिलाने का झांसा...

CG पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय गिरोह : नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, 5 शातिर ठग दिल्ली से गिरफ्तार

CG पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय गिरोह : नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, 5 शातिर ठग दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर : नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 शातिर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया है. इन शातिर ठगों ने देशभर में 100 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाकर अब तक 50 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं.

एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थिया तिरिथ बाई भारद्वाज को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर शातिर ठगों ने 46,600 रुपए की ठगी की थी.

इसकी शिकातय प्रार्थिया ने सिटी कोतवाली थाने में की थी, इस पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. 5 शातिर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं. सभी आरोपी दिल्ली के शशि नगर में किराए के फ्लैट में रहते थे, जहां से ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

जिन मोबाइल नंबरों से प्रार्थिया की बातचीत हुई थी उन नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा जिन-जिन खातों में प्रार्थिया से पैसा जमा कराए गए थे

उन बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. उक्त बैंक खाते दिल्ली निवासी सत्येन्द्र तिवारी के होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की 8 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया.

पुलिस ने दिल्ली में 2 सप्ताह तक कैंप कर जुटाई जानकारियां

पुलिस टीम ने दिल्ली में लगातार 2 सप्ताह तक कैम्प करते हुए आरोपियों के संबंध में जानकारियां जुटाई और सत्येन्द्र तिवारी को पकड़ा. सत्येन्द्र से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया

कि वह अपने साथी रोहन टाक, अर्जुन टाक, सन्नी डेडा एवं विकास शुक्ला के साथ मिलकर दिल्ली के शशि नगर गार्डन पास स्थित अपार्टमेंट में किराए में एक फ्लैट लिए हैं

और सभी इसी फ्लैट से देशभर में लोगों को कॉल कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हुए उनसे ठगी करते हैं. पुलिस ने उस फ्लैट में रेड कार्यवाही कर रोहन टाक, अर्जुन टाक, सन्नी डेडा एवं विकास शुक्ला को भी पकड़ा.

8 एटीएम, 12 मोबाइल और 8 सिम कार्ड जब्त

आरोपियों ने अब तक देशभर के अलग-अलग राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाते हुए नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग 50 लाख से ऊपर की ठगी की है.

सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में संबंधित 12 नग मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंक खातों के 8 नग एटीएम कार्ड और 8 नग सिम कार्ड जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments