Homeसरगुजा-संभागसरगुजाराजस्व निरीक्षक के घर चोरी, 4 मकानों का भी ताला टूटा.....

राजस्व निरीक्षक के घर चोरी, 4 मकानों का भी ताला टूटा…..

राजस्व निरीक्षक के घर चोरी, 4 मकानों का भी ताला टूटा

सरगुजा। जिले के बतौली में देर रात चारों ने धावा बोला। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शांतिपारा के 5 घरों में चोरी की गई। इन घरों में रखे नगदी और जेवरात पार कर दिए गए। मामले की सूचना बतौली पुलिस को दी गई है।

इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। गौरतलब है कि शांति पारा स्थित छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कर्मचारी और अधिकारी निवासरत हैं। शनिवार और रविवार को अक्सर रहवासी अपने पैतृक आवासों में चले जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने मामले को अंजाम दिया।

पांच घरों से एक साथ चोरी की कोशिश की गई, जिसमें से कुछ घरों में नगदी और जेवरात नहीं मिलने पर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला है और खाली हाथ वापस लौट गए हैं। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने जेवरात खंगालने के दौरान नकली जेवरातों को छोड़ दिया है, जबकि असली की चोरी कर ली है।

चोरी की वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर काफी समय से इस बात की प्रतीक्षा कर रहे थे। चोरों को यह भी मालूम था कि किस-किस घर के लोग शनिवार और रविवार को नहीं रहते और ताला लगाकर कहीं और चले जाते हैं। इस मामले में कमजोर प्लाई के दरवाजे और कमजोर कुंडियों की वजह से चोरी करने में चोर सफल रहे।

सभी घरों से प्लास के सहारे कुंडियों को तोड़ा गया है और उसके बाद चोर बड़ी आसानी से घर में प्रवेश कर गए। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासरत धर्मेंद्र दुबे राजस्व निरीक्षक बतौली के घर से 5000 रुपए नगद की चोरी हुई है।

शिवपजन तिवारी राजस्व निरीक्षक बोदा के घर से 5000 रुपए नगद और सोने की अंगूठी चोरों ने पार किया। इसके बाद गोलन सिंह लिपिक तहसील कार्यालय बतौली के घर में छानबीन के बाद चोरों को कुछ नहीं मिला । यहां खुली अलमारी, बिखरा हुआ समान छोड़कर चोर भाग खड़े हुए ।

डॉ. संतोष टोप्पो के घर से सोने की अंगूठी पार कर दिए। इसके अलावा पूरा घर चोरों ने खंगाला है । शैलेंद्र विश्वकर्मा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बतौली के घर में भी चोरों ने काफी खोजबीन की। आखिर में बलदित बरवा ब्लॉक डाटा मैनेजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के घर से चांदी के पायल और कड़ों की चोरी कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments