Google search engine
HomeDiwali 2022:देशभर में आज दीपावली की धूम : हर्षोल्लास के साथ मनाया जा...

देशभर में आज दीपावली की धूम : हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा रोशनी का पर्व, PM मोदी, CM बघेल, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं….

देशभर में आज दीपावली की धूम : हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा रोशनी का पर्व, PM मोदी, CM बघेल, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

OFFICE DESK :- देशभर में आज दीपावली (Diwali) की धूम है. त्योहार को लेकर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल है. सभी लोग एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है.

सीएम बघेल ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है.

बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करे. हमारे जीवन में त्यौहारों से नई उमंग और स्फूर्ति आती है.

धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक 5 दिनों के दौरान आपसी मेल-जोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत बनती है. धार्मिक आस्था के साथ त्यौहार हमारी परम्परा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. इस दीपावली में हम स्नेह का दीपक जलाएं, जिसका प्रकाश हमारे जीवन में हमेशा बना रहे.

दीपावली हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग : राज्यपाल

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने देश एवं प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इस अवसर पर समस्त नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख-समृद्धि की कामना की है.

राज्यपाल ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग है. दो वर्षों के कठिन समय के बाद इस वर्ष लोग उल्लास के साथ दीपावली मना रहे हैं.

मेरी कामना है कि आगे भी हम इसी उत्साह और उमंग के साथ अपने सभी त्यौहार मनायेंगे. राज्यपाल ने गोवर्धन पूजा और भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी अपने स्नेहजनों के साथ यह त्यौहार मनायें और खुशिया बांटे.

जांबाज प्रहरियों के हौसले को सलाम

राज्यपाल ने देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली के इस पावन पर्व में अपने परिवार से दूर रहकर जवान देश की रक्षा का अपना दायित्व निभा रहे हैं.

मैं उन जांबाज प्रहरियों के हौसले को सलाम करती हूं. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में हमें उत्सव के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य को नहीं भूलना चाहिए.

हम उत्सव मनायें, लेकिन अपने परिवेश की स्वच्छता का भी ध्यान रखें. प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप ही आतिशबाजी करें और सुरक्षा का भी ध्यान रखें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments