HomeमनोरंजनHBD Anjali Arora : ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रातों रात स्टार...

HBD Anjali Arora : ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रातों रात स्टार बनी अंजलि अरोड़ा, देर रात पार्टी में बर्थडे गर्ल का दिखा बेहद हॉट अंदाज, See Photos …

HBD Anjali Arora : ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रातों रात स्टार बनी अंजलि अरोड़ा, देर रात पार्टी में बर्थडे गर्ल का दिखा बेहद हॉट अंदाज, See Photos …

OFFICE DESK :- अपने डांस के लटके-झटके दिखातक हर किसी का दिल जीतने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन Anjali Arora आज यानि 3 नवंबर को अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

अंजलि ने अपने बर्थडे की शुरुआत देर रात पार्टी के साथ किया है. अंजलि ने रात 12 बजे ही अपने दोस्तों के लिए मुंबई में पार्टी रखी थी, इस पार्टी में बर्थडे गर्ल अंजलि से कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था.

बता दें कि Anjali Arora को बर्थडे पार्टी में जाते हुए पैपराजी और फैंस ने उन्हें स्पॉट किया. इस दौरान Anjali Arora की काफी सारी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora आज 23 साल की हो गई हैं. ये हसीना अपने बर्थडे के लिए बेहद एक्साइटेड दिखाई दीं.

सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अंजलि की खुशी इस दौरान सातवें आसमान पर है. अंजलि ने अपने बर्थडे के लिए खूब तैयारियां की थी

और इन सब में सबसे ज्यादा खास अंजलि की बर्थडे ड्रेस थी. रेड कलर के गाउन में अंजलि बेहद बोल्ड दिख रही थीं. इसके साथ ही अंजलि इस दौरान सभी की विशेज भी एक्सेप्ट करती दिखाई दीं.

बता दें कि Anjali Arora की बैक से स्टाइलिश थी. पीछे से बैकलेस ड्रेस में अंजलि गजब की बोल्ड दिख रही थी. इसके साथ ही क्रिस्टल वर्क उनके इस लुक को और ज्यादा खास बना रहा था.

Anjali के बर्थडे पर उन्हें विश करने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए उनके तमाम फैंस और पैपराजी मौदूज थे. फोटोज को देखकर उनकी फैन फॉलोइंग का भी साफ अंदाजा लगाया जा सकता है

इस दौरान Anjali Arora ने भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया और जमकर पोज दिए. हसीना की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें आसमान भर बधाईयां भेज रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments