TalkShow ‘कॉफी विद करण 7’ में Siddharth Malhotra और Kiara Advani ने शेयर की थी बातें, अब शादी के बंधन में बंधने वाला है ये कपल …
OFFICE DESK :- शेरशाह फिल्म में रोमांस करते Siddharth Malhotra और Kiara Advani अब हकीकत में जल्दी एक होने वाले हैं. काफी समय तक सीक्रेट डेटिंग करने के बाद रूमर्ड लव बर्ड्स ने शादी का फैसला लिया है.
हालांकि इसे अभी उन्होंने डिक्लेयर नही किया है. कई बार इस कपल की फोटो सोशल मीडिया में आई है और फैंस ने इन पर सवाल भी किया है लेकिन उन्होंने कभी भी खुलकर इसका जवाब नहीं दिया है.