BB16 Weekend Ka Var : साजिद खान होंगे Salman के गुस्से का शिकार, सौंदर्या का होगा ब्रेकडाउन, जानिए अब तक का पूरा अपडेट …
OFFICE DESK :- रिएलिटी शो बिग बॉस अपने विवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. शो में हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिलता है.
वहीं, वीकेंड के वार पर सलमान खान इस बात का ध्यान रखते हैं कि जो सदस्य अपनी हदों को पार कर रहा है या अगर कोई कुछ नहीं कर रहा तो उसे उसकी गलतियों से अवगत कराया जाए. बिग बॉस 16 में इस हफ्ते वीकेंड का वार पर साजिद खान को सलमान खान का गुस्से का शिकार होना पड़ेगा.

सलमान खान ने साजिद को सुनाई खरी-खोटी
बता दें कि सलमान खान लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान को फटकार लगाते नजर आने वाले हैं. हाल ही में बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान फिल्ममेकर साजिद खान के डबल स्टैंडर्ड को सामने लेकर आए हैं.
सलमान खान तीखी आवाज में साजिद से सवाल करते हैं कि इस घर में क्या कर रहे हैं. साजिद खान जवाब में कहते हैं कि वक्त आने पर में अपने पत्ते खोलूंगा. इस पर सलमान खान थोड़े असहमत दिखाई देते हैं.
सलमान खान साजिद से कहते हैं कि आपको घर से निकालने की वजह आप खुद ही दे रहे हैं, बात समझ में आ रही है या नहीं आपके. आप हिपोक्रेट दिख रहे है.
स्टैंड लेते हो फिर स्टैंड बदल लेते हो. ये डबल स्टैंडर्ड है… सलमान खान की इस फटकार के बाद साजिद खान को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया पर बार फिर से तेजी से एक्टिव हो गए हैं
सौंदर्या को दिखाया सच्चाई
वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान ने सौंदर्या को गौतम विग का असली चेहरा दिखाने की भी कोशिश की है. सौंदर्या को सीक्रेटली एक क्लिप दिखाया जाता है, जिसमें शालीन और निमृत मिलकर सौंदर्या का मजाक उड़ा रहे होते हैं,
जिसपर गौतम सिर्फ हंस रहे होते हैं. इसी बात से सौंदर्या नाराज हो जाती हैं. गौतम से कहती हैं आप मेरी इज्जत ही रख लेते. इसके बाद सौंदर्या का ब्रेकडाउन देखने को मिलता है, वह फूट-फूटकर रोती दिखाई देती हैं. कुल मिला कर कहा जाए तो इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है.