अनोखा : 2 साल से डेट कर रही थीं ये Beauty Queens, मिस अर्जेंटीना और मिस प्यूर्टो ने रचाई शादी …
OFFICE DESK :- प्यार और मोहब्बत की जंग में सब जायज है. हर कोई अपने ढंग और अपने पसंदीदा इंसान के साथ ही अपना जीवन बिताने के बारे में सोचता है.
आज के समय में कई लोग होमोसेक्सुअल और बाइसेक्सुअल में हैं. हाल ही में एक होमोसेक्सुअल जोड़े की शादी चर्चा में बनी हुई है.
मिस अर्जेंटीना मारियाना वरेला और मिस प्यूर्टो रिको फैबियोला वेलेंटाइन शादी के बंधन में बंध चुका है और Beauty Queens ने इसका खुलासा इंस्टाग्राम पर किया है.

दोनों बीते दो साल से दुनिया की नजरों से बचते हुए एक-दूसरे को डेट कर रही थीं. अब दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है. इस रिश्ते का खुलासा करते हुए एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.
दोनों की मुलाकात 2020 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल पेजेंट के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों करीब आए और एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी रचा ली. Beauty Queens ने बताया कि उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में 28 अक्टूबर को शादी रचाई है.
Beauty Queens ने अर्जेंटीना और प्यूर्टो रिको को एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रिप्रेजेंट किया था. वीडियो पोस्ट कर कैप्शन दिया है कि अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने के फैसले के बाद हमने उस दरवाजे को 28 अक्टूबर 2022 को खोल दिया है और अब अपने रिश्ते को दुनिया के सामने जाहिर कर रहे हैं.
इस वीडियो के शेयर होते ही लोगों का ध्यान तेजी से इस पर गया और देखते ही देखते ये वायरल हो गया है. इस वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स ने बधाई के कमेंट कर-कर के बाढ़ सी ला दी है. हर कोई दोनों Beauty Queens को बधाई देते नहीं थक रहा है.
दो साल के रिलेशनशिप के बाद कपल बन सबके सामने आना फैंस के लिए भी किसी सरप्राइज से कम नहीं है. हर कोई इनकी जोड़ी पर प्यार लुटा है. कई यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि इनकी जोड़ी बनी रहे, नजर ना लगे.
प्यार भरे पलों की झलक
इस वीडियो में मिस अर्जेंटीना मारियाना वरेला और मिस प्यूर्टो रिको फैबियोला वेलेंटाइन के प्यार भरे पल शामिल हैं. जो Beauty Queens के लिए बेहद खास हैं. वीडियो में देखा जा सकता है
कि दोनों किस तरह छुट्टियां मना रहे हैं और प्यार भरे पल शेयर कर रहे हैं. क्लिप उनके सबसे खास मोमेंट को भी दर्शाता है, जहां मैरिज प्रपोजल की बात हो रही है.
रूम पूरा सजा हुआ है बलून और लाइट्स से. दोनों ब्यूटी अपनी अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं. क्लिप के एंड में दोनों के वेडिंग डे की झलक देखने को मिलती है.
जहां दोनों पारंपरिक सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं. दोनों ब्यूटी कपल के अपने रिश्ते को जाहिर करते ही मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के ऑफिशियल अकाउंट पर भी फोटो पोस्ट कर उन्हें बधाई दी गई.