टल गई फिल्म Adipurush की रिलीज डेट, नई डेट अनाउंस करने हुए मेकर्स ने कहा – वादा किया था…
OFFICE DESK :- जब से फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म को लेकर कई तरह के हंगामे हो चुके हैं. जिसे देखने हुए अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है.
आदिपुरुष (Adipurush) के डायरेक्टर ओम राउत ने सोमवार की सुबह फिल्म की रिलीज को टालने का अनाउंस कर दिया है. अब ये फिल्म 16 जून 2023 में रिलीज की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 था, जिसे अब साल के मध्य यानी 16 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है.
फिल्म डायरेक्टर ने कही ये बात
आदिपुरुष (Adipurush) के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस करते हुए कहा- आदिपुरुष फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्रीराम के प्रति हमारी भक्ति,
संस्कृति और इतिहास के प्रति हमारे कमिटमेंट का रिप्रेजेंटेशन है. दर्शकों को एक कंप्लीट विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए हमें फिल्म पर काम कर रही टीमों को और समय देने की जरुरत है. आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी.
ओम राउत के इस नोट में साथ ही रामचरितमानस की चौपाई भी लिखी है, ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई’. इसके बाद लिखा- हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कमिटेड हैं, जिसपर भारत को गर्व होगा. आपका सपोर्ट, प्यार और आशीर्वाद हमें आगे बढ़ाता रहेगा.
मनोज मुंतशिर शुक्ला का रिएक्शन
आदिपुरुष की रिलीज डेट टाले जाने पर मनोज मुंतशिर शुक्ला का भी रिएक्शन सामने आ गया है. मनोज ने ट्विटर पर रिलीज डेट टालने का पोस्ट शेयर करते हुए
लिखा कि ‘हमने वादा किया था, हम आपकी हर बात सुन रहे हैं, पर्दे तक वहीं फिल्म पहुंचाएंगे, जो आप चाहते हैं. श्री राम हमारे प्रयास और आपकी आस्थाएं दोनों को फलीभूत करें.’
टीजर रिलीज के बाद मिला था उल्टा रिएक्शन
तानाजी जैसी दमदार फिल्म को डायरेक्ट कर चुके ओम राउत की अगली फिल्म आदिपुरुष का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को रामायण पर आधारित बताया गया है,
जिससे लोगों में खास एक्साइटमेंट पैदा हो गया था. साथ ही फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन जैसी कास्ट ने चार चांद लगा दिए थे.
हमने वादा किया था, हम आपकी हर बात सुन रहे हैं.
पर्दे तक वही फ़िल्म पहुँचायेंगे, जो आप चाहते हैं.
श्री राम हमारे प्रयास और आपकी आस्थाएँ दोनों फलीभूत करें! 🙏#Adipursh pic.twitter.com/3oTlPhy9Mb
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) November 7, 2022
वहीं जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो मेकर्स की उम्मीद से उल्टा ही रिएक्शन दर्शकों से मिला. मेकर्स का दावा है कि फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है.
ऐसे में अगर दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर ही पसंद नहीं आया तो फिल्म कैसे…यही कारण है कि अब मेकर्स फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा काम करने जा रहे हैं.