Neetu Singh के चेहरे में दिखी दादी बनने की खुशी, कहा- अभी तय नहीं हुआ बेबी का नाम …
OFFICE DESK :- दादी बनने का सुख और खुशी अलग ही होती है. जीवन में यह बहुत अलग क्षण होता है, जब आप बेटी पत्नी या फिर मां और मां से दादी और नानी बनती हैं.
यही सुख इन दिनों बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकी नीतू कपूर (Neetu Singh) ने भी महसूस किया है. दादी बनने के बाद उन्हें स्पॉट किया गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दादी बनने के बाद एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Singh) की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसी बीच अब पोती के नाम को लेकर नीतू कपूर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्होंने बड़े ही जल्दी यह कहा की नाम अभी तय नहीं हुआ है. नीतू से यह सवाल भी पूछा गया कि आलिया और उनके घर आई बेबी गर्ल कैसे हैं, जिसका उन्होंने जवाब दिया कि दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं और अच्छे हैं.
नीतू सिंह (Neetu Singh) को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि वह है अब दादी बन चुकी हैं. उन्होंने पेंट और शर्ट पहन रखी थी साथ में उन्होंने स्टोल भी पहना था. नीतू काफी कॉन्फिडेंट और खुश नजर आ रही थी. उनके लुक को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन पर उम्र हावी हो सकती है.