HomeमनोरंजनIndian Idol 13 की इस कंटेस्टेंट के हुस्न के कायल हुई इंडस्ट्री,...

Indian Idol 13 की इस कंटेस्टेंट के हुस्न के कायल हुई इंडस्ट्री, सूरज बड़जात्या ने ऑफर किया फिल्म, जानिए कौन हैं Bidipta Chakraborty …

Indian Idol 13 की इस कंटेस्टेंट के हुस्न के कायल हुई इंडस्ट्री, सूरज बड़जात्या ने ऑफर किया फिल्म, जानिए कौन हैं Bidipta Chakraborty …

OFFICE DESK :- टीवी के सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में इन दिनों एक कंटेस्टेंट ने अपनी आवाज ही नहीं बल्कि खूबसूरती का भी सभी को कायल बना दिया है.

इस कंटेस्टेंट के हुस्न की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. इंडियन आइडल 13 की इस कंटेस्टेंट का नाम Bidipta Chakraborty है. उनके नैन-नक्श और मुस्कुराहट की तारीफ शो में आया हर गेस्ट करता है

बिदिपता को मिला फिल्मों में काम करने का ऑफर 

इंडियन आइडल 13 में अपनी आवाज और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना लेने वाली Bidipta Chakraborty को हाल ही के एपिसोड में सूरज बड़जात्या ने फिल्मों में काम करने का मौका देने की बात कही है.

सूरज बड़जात्या से पहले जब शो पर गेस्ट के तौर पर सुभाष घई आए थे, तो उन्होंने भी बिदिप्ता से फिल्मों में काम करने पर सवाल किया था.

सूरज बड़जात्या ने कही ये बात 

इंडियन आइडल के लेटेस्ट एपिसोड में सूरज बड़जात्या ने बिदिप्ता से कहा, सिंगर तो आप हैं ही लेकिन कभी हल्का-सा मन हो एक्ट्रेस बनने का तो राजश्री हीरोइन आप बहुत अच्छे से करोगे. बिदिपता का इंडियन आइडल के मंच पर ही ऑडिशन लिया गया.

कौन हैं बिदिप्ता चक्रवर्ती?

बता दें इंडियन आइडल में आने से पहले Bidipta Chakraborty म्यूजिक की पाठशाला, सारेगामापा लिटिल चैम्प्स, सारेगामापा 2021 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

फिल्मों से ऑफर मिलने के बाद से ही उनके फैंस का कहना है कि बिदिपता को इस बारे में सोचना चाहिए और फिर अपने लिए जो बेहतर हो उसे जरूर करना चाहिए. वह बेहतरीन सिंगर है लेकिन वह एक्टिंग में भी अच्छा कर सकती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments