फिर से नजर आएगा लॉकडाउन का असर, इंडिया लॉकडाउन का टीजर हुवा रिलीज
OFFICE DESK :- एक समय था जब लॉकडाउन के बावजूद भी दुनिया भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं, जिनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जिन्होंने देश को हिला कर रख दिया था।
ऐसे में देश भर की समस्याओं को बताने के लिए फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म बनाई है। अब मंगलवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर की शुरुआत में बताया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से 21 दिनों के लिए देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
वहीं टीजर के दूसरे हिस्से में प्रवासी मजदूरों को दिखाया गया है, जो लॉकडाउन लग जाने के कारण दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं और अपनी आजीविका चलाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडिया लॉकडाउन की कहानी दिल्ली, मुंबई जैसे महानगर में काम की खातिर आने वाले प्रवासी मजदूरों के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो महामारी के चलते शहरों से पैदल ही पलायन करने लगे थे। इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और श्वेता बसु प्रसाद मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
The tragedy you know, the untold stories you don't!#IndiaLockdown teaser, premieres 2nd Dec only on #ZEE5 🙌 @jayantilalgada @PenMovies @ZEE5India @prateikbabbar @SaieTamhankar @shweta_official @AahanaKumra @pjmotionpicture @itsmeamitjoshi @i_aradhana_ @ZEE5Global pic.twitter.com/g5LxbcEYoT
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 8, 2022
मेकर्स ने इंडिया लॉकडाउन का एक नया पोस्टर साझा कर रिलीज डेट का एलान किया था। ये फिल्म अगले महीने 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
जो देश में महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में अपने जीवनयापन के लिए संघर्ष करने वालों की कहानी बताएगी। इस फिल्म का निर्माण मधुर भंडारकर और डॉ. जयंतीलाल गड़ा के पेन स्टूडियो ने साथ मिलकर किया है।