डिलीवरी के बाद डिस्चार्ज हुईं Alia Bhatt, बेबी एंजल को लेकर पहुंची घर …
OFFICE DESK :- डिलीवरी के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आज सुबह छुट्टी हो गई है. लिटिल एंजल को लेकर आलिया अस्पताल से बाहर आई और गाड़ी में बैठ गईं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि लिटिल एंजल को कोई ना देखें और उसका चेहरा फिलहाल मीडिया से दूर रहे.

कपूर और भट्ट फैमिली में इन दिनों खुशी का माहौल है और वह भी क्यों ना उनके घर नन्ही परी जो आई है. अस्पताल में अपनी बहू आलिया और अपनी पोती को लेने के लिए नीतू कपूर भी नजर आईं.
नीतू कपूर और आलिया दोनों अलग अलग गाड़ियों में घर के लिए रवाना हुए हैं. आलिया (Alia Bhatt) के साथ रणबीर भी बैठे नजर आए.
एक दफा उन्होंने अपनी बेटी को सीने से लगाया हुआ था. कपूर परिवार ने घर को नन्ही परी के लिए खास तरह से डेकोरेट किया गया है.
अब फैंस को भी उस दिन का इंतजार है जब आलिया और रणबीर की बेटी को वह पहली दफा देखेंगे फिलहाल बेबी गर्ल की एक भी फोटो सोशल मीडिया में अपलोड नहीं हुई है.

बता दें एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को छह नवंबर की सुबह रणबीर कपूर और परिवार डिलीवरी के लिए मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था.
कुछ ही देर में यह खुशखबरी सामने आई कि उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. दस नवंबर की सुबह रणबीर और पूरा परिवार मां आलिया को लेने अस्पताल पहुंचे आलिया इस दौरान काफी रिलैक्स मूड में नजर आईं. सोशल मीडिया में कार के अंदर बैठी हुई उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.