HomeमनोरंजनBigg Boss 16 : शो में Archana Gautam की होगी वापसी, दो...

Bigg Boss 16 : शो में Archana Gautam की होगी वापसी, दो सदस्य हो जाएंगे एविक्ट, जानिए अब तक का अपडेट …

Bigg Boss 16 : शो में Archana Gautam की होगी वापसी, दो सदस्य हो जाएंगे एविक्ट, जानिए अब तक का अपडेट …

OFFICE DESK :- बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलता है. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी सलमान खान हर कंटेस्टेंट को हर वीकेंड के वार उनकी गलतीयों से रु-ब-रू करा रहे हैं.

पिछले हफ्ते सौंदर्या की आंखे खोलने के बाद इस हफ्ते प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को सलमान खान ने समझाया है.

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो Archana Gautam शो में वापसी कर रही हैं, साथ ही इस हफ्ते शो से 2 सदस्य एविक्ट होंगे.

वहीं, अब बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर से एलिमिनेशन की बात करें, तो इस हफ्ते अर्चना गौतम (Archana Gautam) को शिव ठाकरे के साथ हिंसा के आरोप में बाहर किया गया है.

जिसे अब वीकेंड के वार पर मेकर्स वापस ला रहे हैं, क्योंकि ऐसा दिखाया जा रहा कि वह लड़ाई और झगड़ा सब कुछ शिव की पहले से ही प्लानिंग थी. अब अगर अर्चना (Archana Gautam) वापस आ जाएगी, तो इस हफ्ते दो सदस्यों का पत्ता तो कटना तय है.

 

बिग बॉस के घर से 2 सदस्य होंगे एविक्ट

मीडिया खबरों के मुताबिक, बिग बॉस से इस हफ्ते 2 एविक्शन होने वाले हैं. वहीं, घर से बाहर जाने वाले सदस्यों में सुम्बुल तौकीर खान और गौरी नागोरी का नाम शामिल है. बिग बॉस के एलिमिनेशन को लेकर यह खबर कितनी सही है, यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही साफ हो पाएगा.

सुम्बुल और गौरी नागोरी के शो से बाहर जाने की बात सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगीं. कुछ लोगों का कहना है कि सुम्बुल बिल्कुल भी शो में रहना डिजर्व नहीं करती है,

उसकी उम्र अभी बिग बॉस की नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि गौरी को शो से जाना चाहिए. साथ ही कुछ का कहना है गौरी को शो से बाहर जाना स्क्रिप्टेड है, क्योंकि वह अब साजिद खान की कोई बात नहीं सुनती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: