18 बरस की हुई फिल्म ‘वीर जारा’, Preity Zinta ने कहा – ऐसी फिल्म नहीं बनी …
OFFICE DESK :- सुपरहिट हुई फिल्म वीर जारा को बने आज 18 बरस हो गए हैं. फिल्म की कहानी, गाने, एक्टिंग और सीन आज भी लोगों के जेहन में है.
आज इस फिल्म की हिरोइन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पुरानी यादों में खोई नजर आई हैं.
खास बात है की इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. वहीं इस मूवी सभी गानों ने चार्ट बस्टर में स्थान बनया था. यश चोपड़ा की इस, फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर हिट घोषित किया गया था और इसकी रिलीज के 18 साल बाद भी यह प्रशंसकों की पसंदीदा बनी है.
फिल्म की प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने बेहद तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, “फिल्में थीं और फिल्में होंगी लेकिन वीर जारा की कम्पेयर में कुछ भी नहीं,
यश चोपड़ा की फिल्मों के मैजिक, रोमांस के लिए उनके प्यार और उनके चरित्र की पवित्रता की तुलना में कुछ भी नहीं. यहां अच्छे पुराने जमाने के प्यार में विश्वास करना है और किसी को इतने निस्वार्थ भाव से प्यार करना है कि कोई सीमा, कोई धर्म उस प्यार को अलग नहीं रख सकती.
Preity Zinta ने आगे कहा कि वीर जारा की मेकिंग के लिए आदि चोपड़ा और सभी कास्ट एन क्रू को थैंक्स जिन्होंने इस फिल्म को इतना खास बनाया. प्रीति (Preity Zinta) द्वारा वीडियो शेयर करने के तत्काल बाद,
उनके फैंस ने कॉमेन्ट सेक्शन में अपने इमोशन शेयर किए हैं. फैंस ने इसमें रेड हार्ट और फायर इमोटिकॉन्स शेयर किए हैं. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने इस पर कॉमेन्ट किया, “मेरे पसंदीदा में से एक” इसके अलावा और भी फैंस ने इस पोस्ट पर अच्छे रिएक्शन दिए हैं.