Google search engine
HomeमनोरंजनDeepika-Ranveer 5th Anniversary : ऐसी शुरू हुई थी इनकी Love Story, एक्टर...

Deepika-Ranveer 5th Anniversary : ऐसी शुरू हुई थी इनकी Love Story, एक्टर ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात …

Deepika-Ranveer 5th Anniversary : ऐसी शुरू हुई थी इनकी Love Story, एक्टर ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात …

OFFICE DESK :- बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं.

दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer) ने 14 नवंबर 2018 को कोंकणी और सिंधि रीति-रिवाजों के साथ इटली के लेक कोमो में शादी की थी. ये कपल अपने प्यार से नेटीजन्स को हमेशा इंप्रेस करते है.

रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी फैंस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.

पिछले दिनों दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer) के अलग होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं लेकिन फिर रणवीर ने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन खबरों पर ताला लगा दिया था.

 रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी

बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. रणवीर-दीपिका की पहली फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ के सेट से ही दोनों के प्यार की कहानी शुरू हुई थी.

दरअसल, फिल्म में ‘अंग लगा देना’ गाना शूट किया जाना था, जहां गाने के आखिरी में दोनों का एक किसिंग सीन था. शूट के दौरान दोनों किस कर रहे थे, तभी सीन खत्म होने पर डायरेक्टर ने कट बोला.

कट बोलने के बावजूद भी दीपिका और रणवीर (Deepika-Ranveer Photos) एक-दूसरे में ही मग्न रहे. सेट पर मौजूद सभी लोग दोनों को इस तरह देख हैरान हो गए थे. बस वहीं से दोनों के प्यार ने परवान चढ़ना शुरू कर दिया था.

रणवीर-दीपिका की पहली मुलाकात 

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी और दीपिका की पहली मुलाकात के बारे में बताया था. रणवीर ने बताया- ‘साल 2012 में जब वह मकाऊ में एक अवार्ड फंक्शन के लिए गए थे. तब उन्होंने पहली बार दीपिका को देखा था. वह उसी जगह अपना दिल दीपिका को दे बैठे थे.’

रणवीर का कहना था कि ‘दीपिका अवार्ड फंक्शन में इतनी खूबसूरत दिख रही थीं, कि उनसे नजर हटाए नहीं हट रही थीं.’ वहीं दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया तो कहा- ‘जब वह रणवीर से पहली बार साल 2012 में मिली थीं तब उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनके बीच कोई कनेक्शन है.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments