Varun Dhawan के परिवार में गूंजने वाली है बच्चे की किलकारी, क्या जल्द बनने वाले हैं पापा?
OFFICE DESK :- बॉलीवुड में एक और परिवार में जल्दी नया मेहमान आने वाला है और उनका घर भी किलकारियां से गूंजने वाला है. आलिया भट्ट और बिपाशा बसु के बाद अब ऐसा सुनाई दे रहा है,
कि एक्टर Varun Dhawan की पत्नी Natasha Dalal भी जल्दी खुशबरी सुनने वाली हैं. हालांकि इस बात पर अभी तक Varun Dhawan या उनके परिवार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं किया गया है.

बॉलीवुड कपल पैरेंट क्लब में लगातार मेंबर बढ़ रहे हैं. इसमें एक्टर Varun Dhawan और उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) का नाम भी शामिल हो सकता है.
दरअसल, ये हम नहीं कह रहे, बल्कि सुपरस्टार Salman Khan ने इस ओर इशारा किया है कि वरुण भी जल्द ही पापा बनने वाले हैं. हालांकि, अभी इस पर वरुण धवन ने कोई पुष्टि नहीं की है.
दरअसल, वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी को-स्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वे हाल ही में लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड के वार में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
शो के दौरान, वरुण और कृति को होस्ट सलमान खान के साथ एक मजेदार खेल खेलते देखा गया. जैसे ही गेम आगे बढ़ा, सलमान ने वरुण को एक खिलौना दिया और कहा, “ये आपके बच्चे के लिए.” जिस पर वरुण ने जवाब दिया,
“बच्चा हुआ नहीं है अभी.” इस पर सलमान ने कहा, “ये आया है तो बच्चा भी आ ही जाएगा.” इस पर वरुण मुस्कुरा दिए. अब इस सीन के बाद से ही ऐसा माना जा रहा है की धवन फैमली में भी जल्दी गुड न्यूज सुनने को मिलेगी.