पूरे कपड़ों में दिखाई दीं Urfi Javed, क्या एक्ट्रेस ने मान ली हिंदुस्तानी भाऊ की सलाह …
OFFICE DESK :- Urfi Javed हमेशा से ही कम कपड़ों और बोल्डनेस के लिए चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया में आए दिन उनकी तस्वीर बवाल मचाती है,

क्योंकि उसमें Urfi Javed नाम मात्र के लिए कपड़े पहनी होती हैं. हाल ही में उनके इस बर्ताव पर एक हिंदुस्तानी भाऊ ने ब्रेक लगाने की कोशिश की और सुधने को कहा बस इसके बाद से सोशल मीडिया में उन्हें सुधारने की हिदायत देने लगी.
इस बीच हाल ही में Urfi Javed का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस पूरी कपड़ों में नजर आ रही. अबलोग इसे हिंदुस्तानी भाऊ से जोड़कर देख रहे हैं और यह बातें होने लगी है कि क्या हिंदुस्तानी भाऊ के बोलने का असर है की उर्फी पूरे कपड़े पहनी हैं
Urfi Javed ने वीडियो शेयर हुए कैप्शन में दिखाया, जिसमें उन्हें पाकिस्तानी सीरियल का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है की…. क्योंकि इसलिए मैं हाला और हानिया को बहुत प्यार करती हूं, अगर आप जानते हैं.’
बता दें कि पाकिस्तानी सीरियल ‘मेरे हमसफर’ में हाला का किरदार एक्ट्रेस हानिया आमिर निभा रही है. अब व्यूवर्स इसमें भी उर्फी की टांग खींच रहे हैं और यह पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान जाने की तैयारी में है.
Like this:
Like Loading...