ट्विनिंग कर फैंस को अट्रैक्ट कर रहे Virat Kohli और Anushka Sharma, सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो …
OFFICE DESK :- लाखों दिलों की धड़कन बन चुके Virat Kohli और Anushka Sharma सोशल मीडिया में एक बाद फिर से छाए हुए हैं. इस बार उनके ट्विनिंग ने लोगों को अट्रैक्ट किया है.
सर से लेकर पांव तक इस कपल ने मैच किया है. फोटो में यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इसके पहले भी लवबर्ड Virat Kohli और Anushka Sharma ने कई बार ट्वीनिंग किया है.

Virat Kohli और Anushka Sharma ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में इंटीमेट वेडिंग की थी, जिसमें सिर्फ उनके परिजन ही शामिल हुए थे. एक बार ‘फिल्मफेयर’ से बातचीत में अनुष्का ने इस बारे में खुलकर बात की थी और बताया था
कि उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का कारण बताया था वह कहती है कि “अगर हम इसे किसी भी तरह से सार्वजनिक होने देते हैं,
तो हमें अपने ‘पब्लिक फीगर’ होने की याद दिला दी जाती. हम ऐसा नहीं चाहते थे. हम सिर्फ प्यार में दो लोगों की तरह बनना चाहते थे.” इस लिए यह दिन सिर्फ दो परिवार वालों के साथ यादगार बनाए.