Hansika Motwani की शादी की रस्में हुईं शुरू, माता की चौकी में पहनी लाल रंग की साड़ी …
OFFICE DESK :- साउथ एक्ट्रेस Hansika Motwani जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. वो सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लेने जा रही हैं. शादी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी से हो गई है, जिसे मुंबई में आयोजित किया गया. इसमें उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी.

एक्ट्रेस Hansika Motwani की शादी को लेकर बेहद चर्चा है. इसे खास तरह से प्लान किया गया है. सभी रस्मों को खास तरह से निभाने अलग अलग ड्रेस भी डिजाइन कराए गए हैं.
Hansika Motwani और सोहेल कथूरिया की वेडिंग सेरेमनी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में होगी.
इसके लिए महल को खास अंदाज में सजाया जा रहा है. इसकी भव्यता को देख कर हर कोई चकित रह जाएगा. महल करीब 450 साल पुराना है, जिसे ऐतिहासिक इमारत के रूप में देखा जाता है.
2 दिसंबर 2022 से Hansika Motwani और सोहेल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे. पहले दिन हल्दी सेरेमनी होगी. इसी के साथ सूफी नाइट भी होगी. 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का फंक्शन एक साथ होगा. इसके बाद दोनों 4 दिसंबर को विधि-विधान से सात फेरे लेंगे.