Pushpa 2 में अब Allu Arjun के साथ नजर आएंगे Ram Charan, फिल्म में होगा डबल धमाका …
OFFICE DESK :- Allu Arjun की अपकमिंग फिल्म Pushpa 2 की शूटिंग 12 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
यही कारण है कि मेकर्स भी इसे बहुत अलग लेवल में तैयार करने की प्लानिंग कर रहा है. एक्शन और क्लाइमैक्स का तड़का लाने के लिए मेकर्स ने इसमें एक और धांसू एंट्री कर दी है.
Pushpa 2 में अब अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फिल्म RRR के Ram Charan भी नजर आएंगे. इस खबर के बाद लोगों का इंट्रेस्ट नेक्स्ट लेवल में पहुंच गया है.
Pushpa की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स भी कुछ अलग करना चाहते हैं. आज भी FILM के गाने और सीन आज भी लोगों के दिलों में छाए हैं. अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और अंदाज ने लोगों को अपना कायल कर दिया था, वहीं इस फिल्म से ही रश्मिका को वर्ल्ड क्रश का टाइटल भी मिला है.
सभी बातों के चलते अब मेकर्स के साथ-साथ एक्टर और एक्ट्रेस भी Pushpa 2 को काफी नए अंदाज में तैयार करना चाहते हैं. यही कारण है की फिल्म PUSHPA 2 को और भी दिलचस्प बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
वो अपना खुद का एक अलग यूनिवर्स बनाने की तैयारी में हैं. जिसके लिए निर्देशक सुकुमार अपनी पिछली रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म रंगास्थलम के लीड स्टार Ram Charan इस फिल्म में एक धमाकेदार कैमियो करवाएंगे.
बता दें की Ram Charan भी साउथ के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी एक्टिंग और स्टाइल के लोग कायल हैं, अब सोचने वाली बात यह है कि Allu Arjun और Ram Charan की जोड़ी फिल्म में और क्या नया तड़का लगा सकती है यह तो FILM देखने पर ही पता चलेगा.