HomeमनोरंजनNawazuddin Siddiqui की फिल्म Haddi का Video मचा रहा है धूम, 3...

Nawazuddin Siddiqui की फिल्म Haddi का Video मचा रहा है धूम, 3 घंटे में हुआ एक्टर का Transformation …

Nawazuddin Siddiqui की फिल्म Haddi का Video मचा रहा है धूम, 3 घंटे में हुआ एक्टर का Transformation …

OFFICE DESK :- एक्टर Nawazuddin Siddiqui अपने आप में बेहद खास एक्टर हैं. उनकी एक्टिंग और अंदाज सभी से जुदा है.

कुछ ऐसा ही खास अंदाज में वह फिल्म Haddi में नजर आने वाले हैं. फिल्म के लिए पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही कारण है कि उन्होंने 80 से ज्यादा ट्रांसजेंटर के साथ में फिल्म Haddi को लेकर काम किया है.

फिल्म Haddi में Nawazuddin Siddiqui ट्राजेंडर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने बेहद खास मेकअप किया है और एक महिला का रूप लिया है. Nawazuddin Siddiqui के मेकअप ने जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में आया है.

Nawazuddin Siddiqui के इस मेकअप करने में 3 घंटे का समय लगा था, लेकिन वीडियो को फास्ट मोड में करते हुए इसे कुछ मिनटों में समेट कर इसकी झलकियां दिखाई गई है.

मेकअप की एक परत करते हुए एक्टर का चेहरा किस तरह से मेल से फीमेल में बदला है यह देखने वाली बात है. इस मेकअप आर्टिस्ट की भी वीडियो में तारीफ जरूर करनी चाहिए क्योंकि पर्दे के पीछे छुपे इन मेहनती लोगों के सहयोग के बिना फिल्म का सक्सेसपुल होना संभव नहीं है.

जैसे ही निर्माताओं ने फिल्म Haddi से Nawazuddin Siddiqui के लुक को रिलीज किया है. तस्वीरों ने नेटिजन्स को आश्चर्यचकित कर दिया और देखते ही देखते डिजिटल दुनिया को हिलाकर रख दिया. स्टूडियोज की ‘Haddi’ तब से चर्चा का विषय रही है, जब निर्माताओं ने ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अभिनेता के लुक से पर्दा उठाया है.

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: