Luusstful Web Series : परिवार के साथ भूलकर भी ना करें वेब सीरीज को देखने की गलती, वरना शर्म से हो जायेंगे पानी-पानी, चेक करें पूरी लिस्ट
Luusstful Stories : कियारा आडवाणी की वेब सीरीज (Web Series) लस्ट स्टोरीज ने सोशल मीडिया पर जमकर लोकप्रियता बटोरी है. इस सीरीज में जमकर बोल्ड (Blod) सीन दिखाए गए हैं. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
माया (Maaya) : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी माया (Maaya Web Series) में जमकर बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. इस सीरीज में शर्म की सारी हदें भूलकर इंटिमेट सीन दिए गए हैं। इस सीरीज को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

Mastram : Mastram बोल्डनेस की सारी हदें पार कर देती है. इस सीरीज की कहानी एक लेखक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए गए हैं. इसे एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।
ट्विस्टेड : ट्विस्टेड वेब सीरीज में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, मर्डर और सस्पेंस का मिलाजुला डोज देखने को मिलता है. इस सीरीज में गलती से शर्मा और हया के इंटिमेट सीन शूट किए गए हैं। ट्विस्टेड को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
स्पॉटलाइट (Spotlight) : आश्रम एक्ट्रेस तृधा चौधरी स्पॉटलाइट वेब सीरीज में मेन लीड में नजर आ रही हैं। यह सीरीज एक बोल्ड किरदार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।
गंदी बात (Gandi Baat) : ऑल्ट बालाजी की मशहूर वेब सीरीज (Web Series) गंदी बात (Gandi Baat) बोल्ड कंटेंट (Blod Content) से भरपूर है. इस सीरीज को कई हिस्सों में बनाया गया है।