Sidharth Shukla की मौत के बाद भी Shehnaaz Gill नहीं भूला पाई अपना प्यार… यहां मिला प्रूफ
OFFICE DESK : बिग बॉस 13 में आने के बाद से ही पंजाब की शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काफी चर्चे में आ गई हैं. शो में फैंस ने इनकी और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी को खूब पसंद किया था.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को 1 साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज भी Shehnaaz उन्हें भूल नहीं पाई है. एक बार फिर ये जोड़ी ट्रेंड में आ गई है. इस कपल को लेकर कई सारे ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं.
शहनाज के फोन पर लगा है सिद्धार्थ का वॉलपेपर
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कुछ दिन पहले अपना बर्थ-डे मनाया था. अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
उन्हीं फोटोज में शहनाज के फोन पर लगे वॉलपेपर ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. शहनाज के मोबाइल स्क्रीन पर सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो लगी हुई थी.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम के वायरल हो रहा है. इस वीडियो से एक बार फिर लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी याद आ गई है. इसके बाद से सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस बहुत खुश हुए कि अभी तक एक्ट्रेस के दिल में सिद्धार्थ के लिए जगह है.
Shehnaaz Mobile wallpaper Sidharth..🥺❤️#ShehnaazGill #SidharthShukla #SidNaaz #SidNaazForever pic.twitter.com/ttwWmnpTRR
— Nihal SidNaaz..¹² ¹²🥀❣️ SiDecember ..💫 (@NihalSidNaazFC) December 14, 2022
किसी का भाई किसी की जान से शहनाज करेंगी अपना डेब्यू
एक यूजर ने लिखा सिद्धार्थ सिर्फ शहनाज का है, ‘शहनाज सिर्फ सिद्धार्थ की है.’ शहनाज गिल आजकल अपने नए सॉन्ग घनी सयानी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस गाने में वो MC Square के साथ नजर आएंगी.
आपको बता दें कि शहनाज गिल सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान'(Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ पलक तिवारी (Palak Tiwari) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी स्क्रीन शेयर करेंगी.