HomeमनोरंजनShehnaaz Gill का दिखा जलवा, अपने ही गाने में मदमस्त होकर थिरकते...

Shehnaaz Gill का दिखा जलवा, अपने ही गाने में मदमस्त होकर थिरकते नजर आई अदाकारा …

Shehnaaz Gill का दिखा जलवा, अपने ही गाने में मदमस्त होकर थिरकते नजर आई अदाकारा …

OFFICE DESK :- जवां दिलों की धड़कन बन चुकी Shehnaaz Gill इन दिनों काफी चर्चा में है, चर्चा का कारण उनका नया गाना है

जिसे हर कोई पसंद किया जा रहा है. हाल ही में उनका ‘घणी सयाणी (Ghani Syaani)’ गाना रिलीज हुआ है. जिसमें Shehnaaz Gill ने जमकर ठुमके लगाए हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस Hina Lad ने Koshal Joshi के साथ शादी की है. इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे शामिल हुए थे,

जिनमें Hina Kha, Vishal Aditya Singh, Shawaj Aly Goni और Bharti Shing ने भी शिरकत की. इस दौरान ही सभी इस गाने में थिरकते नजर आए. वीडियो में शहनाज गिल व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर अपने गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.’

एक्ट्रेस इस सफेद और क्रीम कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में शहनाज गिल और ये सभी एक्टर ‘घणी सयाणी (Ghani Syaani)’ पर धमाकेदार डांस कर रही हैं.

Shehnaaz Gill के साथ सभी ने जोरदार मस्ती की है एक्टर्स इस गाने को काफी एंजॉय करते नजर आए हैं गाने का वीडियो अब सोशल मीडिया में आ चुका है इसमें सभी लोग अपने अपने कमेंट कर रहे हैं.

Shehnaaz Gill का हाल ही नया गाना ‘घणी सयाणी’ रिलीज हुआ है, जिसमें एमटीवी हसल 2.0 विनर एमसी स्क्वेयर और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. Shehnaaz Gill और एमसी स्क्वेयर के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: