Google search engine
HomeमनोरंजनHrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan को आया बॉयफ्रेंड पर प्यार,...

Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan को आया बॉयफ्रेंड पर प्यार, बर्थडे पर शेयर किया रोमांटिक Video …

Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan को आया बॉयफ्रेंड पर प्यार, बर्थडे पर शेयर किया रोमांटिक Video …

OFFICE DESK :- एक्टर Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan काफी चर्चा पर चर्चा करण उनका लव अफेयर है.

ब्यूटी सेंसेशन सुजैन Arslan Goni के साथ डेट पर चल रही है. इनके प्यार भरे पल आए दिन सोशल मीडिया में नजर आते हैं हाल ही में सुजैन ने अपने बॉयफ्रेंड Arslan Goni को बर्थडे विश किया है.

Sussanne ने सोमवार को अर्सलान गोनी के बर्थडे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो Sussanne Khan और Arslan Goni की प्यारी वीडियोज और फोटोज को जोड़कर बनाया गया है. पोस्ट के जरिए Sussanne Khan ने भारी प्यार उड़ेला है.

Sussanne Khan ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘मेरे प्यार को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. मैं जानती हूं कि तुम एक बेहतरीन इंसान हो. तुम मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हो, उन सबमें जो मैं करती हूं.

तुम मेरे प्यार की परिभाषा हो. अभी से लेकर आखिर तक और आगे भी हम इसे अपनी लाइफ बनाने वाले हैं.’ यह पहली बार नहीं है कि जब सोशल मीडिया में यह लव बर्ड्स अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं.

इसके पहले भी इन्होंने कई रोमांटिक फोटो भी अपनी अपलोड की है. Sussanne Khan की इस पोस्ट पर फैंस के अलावा तमाम सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया है. वहीं, Sussanne के एक्स हसबैंड Hrithik Roshan और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी अर्सलान गोनी को जन्मदिन की बधाई दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments