HomeमनोरंजनKuttey का ट्रेलर रिलीज, दमदार है फिल्म की स्टार कास्ट…

Kuttey का ट्रेलर रिलीज, दमदार है फिल्म की स्टार कास्ट…

Kuttey का ट्रेलर रिलीज, दमदार है फिल्म की स्टार कास्ट…

OFFICE DESK :- फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के 2 मिनट 42 सेकेंड के ट्रेलर को मेकर्स ने कुछ चैप्टर्स और इंट्रो में डिवाइड कर दिया है, ताकि कहानी और बाकी चीजें आसानी से समझ में आ सकें. ये फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

क्या है फिल्म Kuttey की कहानी?

फिल्म की कहानी कुछ पुलिस अफसरों और कुछ बदमाशों के बारे में है जो एक ही लक्ष्य की तलाश में हैं. असल में सबको खबर मिलती है कि एक गाड़ी में कम से कम 3-4 करोड़ रुपए का माल है

जिसे बहुत आसानी से लूटा जा सकता है. यह खबर पूरे पुलिस डिपार्टमेंट, गैंग्सटर्स और छुटपुट बदमाशों में आग की तरह फैल जाती है और यहीं से शुरू होती है पूरी प्रॉब्लम. कोई बीच में ही यह पैसा गायब कर देता है और फिर भसड़ मच जाती है.

ट्रेलर पर पब्लिक का रिएक्शन?

फिल्म Kuttey का ट्रेलर टी-सीरीज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिलीज किया गया है और इसमें सबसे ज्यादा अटेंशन मिल रहा है तब्बू के काम को. ढेरों फैंस ने तब्बू के काम की तारीफ की है.

एक यूजर ने लिखा- आप बॉलीवुड को इगनोर कर सकते हैं लेकिन आप तब्बू के काम को नहीं नकार सकते. एक शख्स ने लिखा- यह फिल्म अर्जुन कपूर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है. कहा जा सकता है कि ट्रेलर पर ज्यादातर रिस्पॉन्स पॉजिटिव है. फिल्म Kuttey के ट्रेलर में अनुराग कश्यप का दिखना किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

दमदार है ‘कुत्ते’ की स्टार कास्ट

फिल्म Kuttey अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें सभी अहम किरदारों का लुक रिलीव किया गया.

फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसके जरिए आसमान भारद्वाज अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: