मॉडलिंग से बोर होकर चुनी एक्टिंग और उसी दौरान मिल गए Mahesh Babu, बदल गई मेरी सारी दुनिया : Namrata Shirodkar
OFFICE DESK :- Mahesh Babu की पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर Namrata Shirodkar ने अपने और Mahesh Babu की पहली मुलाकात को याद करते हुए
फैंस के साथ शेयर किया है. Namrata Shirodkar का कहना है कि मैं मॉडलिंग करते-करते बेहद बोर हो गई थी और मैंने चेंज के लिए मॉडलिंग से एक्टिंग को करियर बनाया. करियर जब पीक पर पहुंचा और फिल्में मैंने अच्छी तरह करनी शुरू कर दी, उसी दौरान मेरी मुलाकात हो गई महेश से और हम एक दूसरे को चाहने लगे.
Namrata Shirodkar कहकी हैं कि इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया और इस फैसले के ही साथ मेरी सारी दुनिया बदल गई. अपने इस फैसले से मैं बेहद खुश हूं. नम्रता शिरोडकर वही हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कुछ चुनिंदा फिल्मों के साथ अपने कैरियर के सफर को वहीं रोक दिया.
बता दें कि Mahesh Babu और Namrata Shirodkar की शादी लव मैरिज है. दोनों एक फिल्म के दौरान मिले और दोनों में दोस्ती हुई दोस्ती प्यार में बदल गई. नम्रता शिरोडकर अपने इस फैसले से बेहद खुश हैं वह कहती हैं कि उन्होंने अपने परिवार के लिए एक्टिंग छोड़ दी और उन्हें इस डिसीजन में बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.
उन्होंने एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि वह मॉडलिंग के कैरियर से बेहद बोर हो चुकी थी. उन्होंने 1993 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से मॉडलिंग की दुनिया में उनका एक नाम चलता था.
मॉडलिंग से वह बेहद जल्दी बोर हो गई यह कहना खुद Namrata Shirodkar का है. उन्होंने चेंज के तौर पर एक्टिंग को अपना करियर बनाया और उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में छोटे से रोल से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘वास्तव’ और ‘कच्चे धागे’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.
नम्रता इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि Mahesh Babu से शादी करने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई उनकी लाइफ में सबसे बेहद खूबसूरत समय वही था. जब उन्होंने और महेश ने शादी के लिए हामी भरी. शादी के बाद सबसे पहली प्राथमिकता उनकी घर परिवार को संभालना ही रहा.
वह कहती हैं कि वह अपने डिसीजन से पूरी तरह संतुष्ट है. अब Namrata Shirodkar महेश बाबू के काम को संभालने लगी हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर का भी काम शुरू कर दिया है. उन्होंने 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेजर’ प्रोड्यूस की थी.